प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरपोल की बैठक में आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में एकजुटता पर जोर दिया. पीएम ने साइबर क्राइम को बड़ा खतरा बताया. 25 साल बाद भारत में हो रहे इंटरपोल महासभा में पीएम मोदी ने भारत की पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि कोराना काल में पुलिस ने कमाल का काम किया. देखें और क्या बोले मोदी.
PM Narendra Modi emphasized world unity against terrorism in the Interpol meeting. PM described cybercrime as a big threat. He also praised the police of India and said that the police did a wonderful job during the Corona period.