संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए. हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी सख्त भी नजर आए. उन्होंने कहा, हर बार ये बोलना ठीक नहीं लेकिन सदन में रहने की सबकी जिम्मेदारी है. पीएम ने कहा, अगर बच्चों को भी बार बार टोके तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है! अपने आप में परिवर्तन लाइये, वरना परिवर्तन तो वैसे ही आ जाता हैं.
Two weeks into the Winter Session of Parliament, PM Narendra Modi is believed to have sounded a stern warning to party leaders, asking them to 'change themselves' and regularise their attendance. Watch the video for more information.