ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत में हैं. आज उनकी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत हुई और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके दोनों नेताओं ने साझा बयान भी दिया. मोदी ने जॉनसन का भारत में स्वागत किया. ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन कई अहम मुद्दों पर सहमत हैं. मोदी ने बताया कि एटॉमिक एनर्जी पर भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है. रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर रक्षा डील तक, कई मुद्दों पर दोनों की बातचीत हुई. दोनों के बीच वार्ता का मेन मुद्दा था मुक्त व्यापार समझौता. ये दोनों देशों के बीच दोस्ती का नया दौर है. देखें क्या बोले पीएम मोदी.
British PM Boris Johnson is in India. Today he had bilateral talks with PM Modi. After this, both its leaders gave a joint statement. PM Modi said that India and Britain agree on many important issues and an agreement has also been reached on atomic energy. See what PM Modi said.