देश में बिगड़ते कोरोना हालातों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान पीएम ने कोरोना और इसके वैक्सीन के बारे में बात की. वैक्सीन के बारे में उन्होंने बताया कि इसके बारे में वैज्ञानिक ही बता पाएंगे कि यह कब तक आएगी, इसकी कीमत क्या होगी और कितने डोज होंगे. अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी किश्ती भी वहां डूबी, जहां पानी कम था".
India will ensure every citizen gets a coronavirus vaccine but the candidates must first pass all scientific tests, Prime Minister Narendra Modi said at a meeting with chief ministers of eight states, where he also confirmed a priority list for those who will get a shot first. Watch the video for more information.