प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुए दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से निरंतर संपर्क में हैं और स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की जानकारी देते हुए पीएम ने बताया कि कुछ समय के लिए स्नान प्रक्रिया में रुकावट आई थी, लेकिन अब यह सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.