प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने राहुल गांधी को नशेड़ी कहने पर उत्तर प्रदेश के युवाओं का बचाव किया. मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा अपना विकसित भविष्य लिख रहे हैं, जबकि कांग्रेस के शाही परिवार के युवराज उन्हें नशेड़ी कह रहे हैं. उन्होंने इसे अपनी फ्रस्ट्रेशन का निकास बताया.