प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. पीएम ने इस दौरान कृषि कानूनों पर बात की. अपने भाषण में पीएम मोदी ने किसानों पर किया गया पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के एक कथन का जिक्र किया. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम के कथन को सदन में पढ़ा, ‘किसानों का सेंसेस लिया गया, तो 33 फीसदी किसान ऐसे हैं जिनके पास जमीन 2 बीघे से कम है, 18 फीसदी जो किसान कहलाते हैं उनके पास 2-4 बीघे जमीन है.' देखें वीडियो.
Prime Minister Modi responded to the President's address to the Rajya Sabha on Monday. In his speech, PM Modi mentioned a statement made by former PM Chaudhary Charan Singh on the farmers of India. PM Modi read the statement of the former PM in the House. Watch the video.