तीन दिन के दौरे पर पीएम मोदी अमेरिका में हैं और कोरोना काल में पीएम के पहले ये अमेरिकी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. QUAD शिखर सम्मेलन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक को देखते हुए पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा रणनीति तौर पर काफी मायने रखता है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी इस दौरे में उनके साथ हैं. सबकी निगाहें कल होने वाली बाइडेन-मोदी मुलाकात पर हैं. इस दौरे के क्या हैं मायने? किस तरह वैश्विक और क्षेत्रीय कूटनीति को ये दौरा प्रभावित कर सकता है? दोनों देशों के पहले से मजबूत रिश्ते को इस दौरे से और क्या ऊर्जा मिलने वाली है? समझें इस खास रिपोर्ट में.
PM Modi is in America on a three-day tour and during the Corona period, this tour is considered very important. National Security Advisor Ajit Doval is also with PM Modi on this tour. Long awaited Biden-Modi meeting will be held tomorrow. What is the meaning of this tour? How will this visit affect global and regional diplomacy? Understand this.