प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) पाने वाले 32 बच्चों से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों की वीरता की तारीफ की और कहा कि आपका काम प्रेरित करने वाला है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं के लिए दिया जाता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है. कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है. इस वीडियो में देखें बच्चों से क्या बोले पीएम मोदी.