प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान' की शुरुआत की. इससे करीब 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति मिलेगी. गति शक्ति राष्ट्रीय मिशन के लॉन्च के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दुर्गाअष्टमी है. पूरे देश में आज कन्या पूजन हो रहा है. आज देश की प्रगति को शक्ति देने का शुभकार्य हो रहा है. यह 21वीं सदी के भारत के निर्माण को नई ऊर्जा देगा. उनके रास्ते की रुकावटों को दूर करेगा. भारत के विकास को गति देगा. पीएम मोदी ने कहा कि गति शक्ति महाअभियान के केंद्र में हैं भारत के लोग, गांव और किसान. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
In a landmark event marking a milestone for the infrastructural landscape of India, Prime Minister Narendra Modi on Wednesday launched the ‘PM GatiShakti - National Master Plan’ for multi-modal connectivity to economic zones in the country. The plan is an important part of Prime Minister Modi's ‘Aatmanirbhar Bharat’. Watch the video for more information.