प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोनभद्र और मिर्जापुर के लिए 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन में लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की. एक महिला से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब आपके घरों में पानी पहुंचेगा तो क्या आप पानी को बर्बाद करेंगी? पीएम मोदी ने पानी का महत्व अपने संबोधन में समझाया. पीएम मोदी ने कहा कि जब विंध्यांचल के हजारों गांवों में पाइप से पानी पहुंचेगा, तो इससे भी इस क्षेत्र के मासूम बच्चों का स्वास्थ्य सुधरेगा. उनका शारीरिक और मानसिक विकास और बेहतर होगा. पीएम मोदी ने कच्छ का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि जागरूक महिलाएं पानी बेहतर तरीके से बचाएंगे. देखिए महिला से क्या बोले पीएम मोदी, इस खास वीडियो में.