प्रधानमंत्री मोदी ने आज खड़गपुर में चुनावी रैली की जहां उन्होंने जमकर ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि ममता सवाल करने वालों को जेल में डालती हैं, उनके घरों में आग लगवा देती हैं. पीएम मोदी ने कल शाम को व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने का जिक्र किया और कहा कि बंगाल में तो विकास ही डाउन हो गया है. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi held an election rally in Kharagpur today where he targeted Mamata Banerjee and the Bengal government. PM said that anyone who questions Mamata is put behind bars. Know why PM mentioned the server down of WhatsApp, Facebook, and Instagram yesterday evening.