दिनभर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में व्यस्त होने के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी के सीएम और डीप्टी सीएम के साथ रात करीब 12 बजे तक बैठक की. फिर मोदी बिना थके बिना रूके, निकल पड़े काशी में विकास के कामों का निरीक्षण करने. अपनी गलियों में पीएम को देखकर लोग फूले नहीं समाए. पीएम को देखने भीड़ उमड़ पड़ी. पहले तो पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता और मनमोहक रंगों से सराबोर मंदिर को निहारा, फिर माता अन्नापूर्णा के दर्शन किए. साथ-साथ सीएम योगी पीएम को जरूरी जानकारी देते रहे. वहां से पीएम फिर चल पड़े रेलवे स्टेशन की ओर. रात करीब 1 बजे मोदी पहुंचे वाराणसी रेलवे स्टेशन और वहां की साफ सफाई और मुसाफिरों की सुविधाओं और इंतजामों का मुआयना किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.