महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर राजघाट में विशेष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए. तीनों सेना के प्रमुख भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या की गई थी. आज पूरा देश राष्ट्रपिता को याद कर रहा है. वरिष्ठ मंत्रियों ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. यह दिन राष्ट्रीय शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.