प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर पहले उनका प्लेन वाराणसी में लैंड हुआ. एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की. करीब सवा 5 लाख स्क्वायर फीट में बना काशी विश्वनाथ धाम बनकर पूरी तरह तैयार है. इस भव्य कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं. इस पूरे कॉरिडोर को लगभग 50,000 वर्ग मीटर के एक बड़े परिसर में बनाया गया है. इस कॉरिडोर को 3 भागों में बांटा गया है. इसमें 4 बड़े-बड़े गेट और प्रदक्षिणा पथ पर संगमरमर के 22 शिलालेख लगाए गए हैं.जिसमें काशी की महिमा का वर्णन है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो. a
Prime Minister Narendra Modi is set to inaugurate the Kashi Vishwanath Corridor, a mega project that is expected to boost tourism in Varanasi in a big way. PM Modi reached Varanasi airport on Monday morning and later visited Kaal Bhairav temple. Watch the video for more information.