प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का आज बेहद अहम दिन है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने वाली है. साथ ही आज क्वाड समिट भी होने वाली है. जो बाइडेन बेहद अहम मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. अमेरिका में पीएम मोदी की मौजूदगी वहां रह रहे भारतीयों के लिए बेहद खास दिन है. पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने के बीच लोगों ने उत्साह जाहिर किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए. देखें
Prime Minister Narendra Modi arrives at the White House to hold a bilateral meeting with US President Joe Biden. White House Acting Chief of Protocol greeted the PM at the West Wing door on his arrival. PM Modi and President Biden's hour-long meeting will take place at the Oval Office. Watch video to know more.