टोक्यो पारालंपिक में शानदार कामयाबी के बाद लौटे सभी खिलाड़ियों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है और सभी को बधाइयां दी है. इस बार खिलाड़ियों ने कुल 19 मेडल जीते हैं, जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं. देश के लिए ये किसी सपने के सच होने से कम नहीं है जब इंडिया को मिले मेडल्स की संख्या डबल डिजिट में है. ये पारालंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 19 पदकों के साथ अंकतालिका पर भारत 24वें स्थान पर रहा. देखें पीएम मोदी के पारालंपिक के पदक विजेताओं के साथ खास मुलाकात.
Prime Minister Narendra Modi today met the medalists of the Tokyo Paralympics today. This year players have won a total of 19 medals, including 5 gold, 8 silver, and 6 bronze. This is India's best performance in the Paralympics. India finished 24th on the points table with 19 medals. Watch PM Modi's special meeting with Paralympic medalists.