पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित किया. पार्टी वर्कर्स को जीत का मंत्र देते हुए पीएम ने उन्हें बूथ लेवल पर काम करने की टेक्निक बताई और साथ ही ये भी बताया कि किस तरह लोगों के दिलों तक पहुंचना है. सुनें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.
PM Modi today addressed the BJP workers of Karnataka through the Namo app. He gave the mantra of victory to the party workers and also told them the technique of working at the booth level. Listen to PM Modi's full address.