शुक्रवार यानी 17 सितंबर को भारत ने विश्व भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया. 2.5 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका एक दिन में लगा. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ वर्क्स और टीकाकरण के लाभर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान पीएम ने विपक्षी दलों पर निशाने साधते हुए कहा- कल रात 12 बजे के बाद एक पॉलिटिकल पार्टी को रिएक्शन आया. उनका बुखार चढ़ गया. देखें वीडियो.
India has administrated a 2.5 Crore coronavirus vaccination on Prime Minister Narendra Modi's birthday on Friday. This means at a rate of 22.2 lakh vaccinations an hour has been given. Today, PM Modi while interacting with beneficiaries of vaccination and health care workers, said- one party gets fever after India's made record vaccination. Watch the video to know more.