सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल को नमन किया. इसके बाद एकता परेड में पहुंचकर जवानों की सलामी ली और उनको एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. फिर जवानों और अर्धसैनिक बलों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने देश की पहली सी-प्लेन सेवा की शुरूआत कर दी है. गुजरात के केवड़िया से मोदी ने सी-प्लेन से उड़ान भरी. करीब आधे घंटे बाद साबरमती के रिवर फ्रंट पहुंचे. अब देश को सी-प्लेन मिल गया है. सी-प्लेन का अलग से रनवे होता है लेकिन और होती है सी-प्लेन की पूरी खासियसत, देखें वीडियो.