प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी अब से पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. मंगलवार दोपहर को पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट किया, ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें’. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will address the nation today. Taking to Twitter, the prime minister wrote, “Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.” PM Narendra Modi wrote the tweet in English and Hindi.