जी20 सम्मेलन के भव्य आयोजन के बाद दिल्ली में पी20 सम्मेलन का आगाज हो चुका है. 12 से 14 अक्टूबर तक द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर-यशोभूमि में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्ष एवं पीठासीन अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि कनाडा ने इससे दूरी बनाई है.