दुर्गा पूजा का त्यौहार सनातन संस्कृति का अहम हिस्सा है, लेकिन बात अगर बंगाल की हो तो आदिशक्ति की उपासना यहां की जीवनशैली है और आम जिंदगी में रची बसी है. आज महाषष्ठी के दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल में शक्तिपूजा की इसी खास परंपरा में शामिल हुए. कोलकाता में दुर्गा पंडाल के उद्घाटन. मौके पर पीएम मोदी ने बंगाल की माटी और यहां की संस्कृति को नमन किया. इस खास कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए बंगाल बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी.