PM Security Breach: पीएम की सुरक्षा में सेंधमारी में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विजयवाड़ा में पीएम के दौरे के दौरान इस लोगों ने काले गुब्बारे उड़ाए. कांग्रेस कार्यकर्ता पर ये काले गुब्बारे उड़ाने के आरोप लगाए गए हैं. जब पीएम का हेलिकॉप्टर जा रहा था उस दौरान इन लोगों ने काले गुब्बारे उड़ाए और अपना विरोध जताया. बता दें कि आज पीएम आंध्र प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान उनके विरोध में इस तीन लोगों ने काले गुब्बारे दिखाए, यहां एक महिला एक पोस्टर जिसमें लिखा था 'गो बैक मोदी' दिखाते भी नजर आई. देखें पूरी खबर.
Objecting to Narendra Modi’s visit to Andhra Pradesh, some people breached the Prime Minister Security. They staged protest by showing black balloon and carrying a poster mentioned "Go Back Modi" in Vijaywada. The police has on the spot arrested three people for breaching the prime minister security. Watch this video.