बिहार के सीवान में जहरीली शराब से अबतक 37 मौत का आंकड़ा पार हो चुका है. गांव घर में मातम पसरा है और सरकार में शामिल नेता कह रहे हैं किु लोग तो मरते ही रहेंगे. गोपाल मंडल ने कहा कि ये सब तो मरते रहेगा, जहरीली शराब जो पीता है. गरीब आदमी ही मरता है, गरीब आदमी महुआ जो पीता है. देखें उन्होंने पुलिस की भूमिका पर क्या कुछ कहा.