राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम वापस लौट गई है. श्रीनगर में महिलाओं के यौन शोषण को लेकर दिए गए राहुल के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस राहुल गांधी से जानकारी लेने पहुंची थी. घर से निकलने के बाद पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की मदद के लिये उनकी जानकारी लेनी जरूरी है.
Delhi Police reached Rahul Gandhi's house to get information regarding his statement about the sexual exploitation of women in Srinagar. The police told that it is necessary to get the information of the victimized women to help them.