राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में है. राहुल गांधी आज दोपहर में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे. राहुल गांधी के लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लाल चौक को सील कर दिया गया है और आम लोगों को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही.
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra is in Jammu and Kashmir. Rahul Gandhi will unfurl the tricolor at Srinagar's historic Lal Chowk this afternoon. The police administration has come into alert mode on hoisting of the tricolor by Rahul Gandhi at Lal Chowk.