कंगना रनौत समय समय पर अपने मुंह से विवादों के तीर छोड़ मुंबई से दिल्ली तक शोले भड़काती रहती हैं मगर इस बार विवाद कुछ ज्यादा ही दूर चला गया. उनके घर के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस की यूथ विंग NSUI के कार्यकर्ता पहुंच गए. आजादी को लेकर आए अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान ने ऐसा तहलका मचाया कि महाराष्ट्र की सुर्खियों में आज समीर वानखेड़े, नवाब मलिक, देवेंद्र फडणवीस नहीं, कंगना ही छाईं हुई हैं. यहां भी कंगना पर हमले का मोर्चा नवाब मलिक ने ही संभाला, बोले - कंगना से पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. देखें ये रिपोर्ट.
Kangana Ranaut and controversy go hand in hand but this time the matter has gone too far. The youth wing of Congress NSUI workers reached outside her house to protest. Nawab Malik opened a front against Bollywood actress Kangana and said that the Padma Shri award should be taken back from Kangana and she should be arrested. Watch this report.