किसान जहां आज ब्लैक डे मना रहे हैं.वहीं पंजाब सरकार ने किसानों को लेकर नया दांव चला. भगवंत मान सरकार ने आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ की राहत राशि देने का एलान किया. परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. किसान की मौत पर सियासत तेज है. किसानों ने हरियाणा पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगाया. पंजाब के मंत्री ने भी हरियाणा सरकार पर सवाल खड़ा किया है.