बड़ा सवाल कि यूपी में किसकी आएगी कयामत और किसकी होगी जमानत? बीजेपी का मॉडल चलेगा या फिर समाजवादी पार्टी का या कोई और पार्टी का मॉडल लोगों को पसंद आएगा? वहीं, संसद में राहुल गांधी के भाषण पर विवाद लगातार बढ़ रहा है. जिसमें उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए कि देश में दो भारत बनाए जा रहे हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया साथ ही लोकसभा में विशेषाधिकार नोटिस भी दिया है. दूसरी तरफ यूपी चुनाव में दागी उम्मीदवारों का मुद्दा भी लगातार गहराता जा रहा है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और खुद के पाक-साफ होने का दावा कर रही हैं. दंगल, हल्ला बोल और खबरदार की हाईलाइट्स देखें प्राइम टाइम महज सात मिनट में.