सुप्रीम कोर्ट में शिव सेना का बागी विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग वाली उद्धव खेमे की अर्जी पर सुनवाई हो रही है. खबर आ रही है शिंदे गुट ने जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है. दोनों पक्ष की तरफ से दलीलें दी जा रही है. उद्धव खेमे से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे धाकड़ वकील हैं तो शिंदे गुट से हरीश साल्वे जैसे माने हुए अधिवक्ता. कपिल सिब्बल ने अपनी दलील में कहा है कि अगर शिंदे गुट की बगावत को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया तो आने वाले दिनों इस देश में कोई भी सरकार कभी गिरा दी जाएगी. अपने ही डीएसपी की खौफनाक हत्या के मामले में नूह पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली है, दो लोग गिरफ्तार भी कर लिए हैं, लेकिन हत्या के असल आरोपियों से पुलिस अभी तक पर्दा नहीं उठा पाई है. देखें ब्रेकिंग न्यूज.