दिल्ली के ऐतिहासिक कुतुब मीनार के इतिहास में संभवत: पहली बार है यहां ऐसा नजारा दिखा है. भगवा झंडे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते ये लोग महाकाल मानव सेवा संगठन के बताए जाते हैं. इनकी मांग है कि कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ किया जाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कुतुब मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया था. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश में जितने भी ऐसी निर्माण हैं उनका नाम बदला जाना चाहिए. कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली में स्थित है. ये युनेस्को विश्व धरोहर के रूप में शामिल है. हाल के दिनों में मुगलकालीन ऐतिहासिक इमारतों को लेकर जारी विवाद में ये नया नाम है. इससे पहले आगरा के ताजमहल को लेकर घमासान जारी है.
People were shouting slogans of Jai Shri Ram. They even recited Hanuman Chalisa outside Qutub Minar. They demand that Qutub Minar should be named Vishnu Stambh. Protesters say that Qutub Minar was built by demolishing 27 Jain and Hindu temples. Watch this full report.