पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI और उससे जुड़े 8 संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पीएफआई देश में अपनी खुद की सेना तैयार करने में जुटी थी. ठीक वैसे ही जैसे भारतीय सेना है. तो क्या पीएफआई देश के अंदर खड़ी करना चाहता है अपनी 'सेना'? देखें.