जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर बलात्कार सहित संगीन आरोप हैं. लेकि वह अभी फरार है. लेकिन इस बीच प्रज्वल का पहला बयान सामने आया है. प्रज्वल का कहना है कि वे जांच में शामिल होंगे और 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे. देखें उन्होंने और क्या कुछ कहा.