सियासत के शिखर पुरूष और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज आखिरी विदाई दी गई. प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को लोधी श्मशान घाट लाया गया है. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए उनके अंतिम संस्कार में एसओपी का पालन किया गया. राजकीय सम्मान के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और परिवार के बाकी सदस्य पीपीई किट पहने हुए नजर आएं. देखें प्रणब मुखर्जी की अंतिम विदाई.
The last rites of Pranab Mukherjee, who died on Monday at the age of 84, are being performed by his son Abhijit Mukherjee. In view of the ongoing restrictions due to coronavirus, the mortal remains of Pranab Mukherjee arrived at the crematorium in a hearse van instead of the gun carriage. Watch the video for more information.