भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. वे 84 वर्ष के थे. कुछ दिन पूर्व ही ब्रेन सर्जरी के लिए उन्हें दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सर्जरी के बाद से ही वे वेंटिलेटर पर थे. प्रणब कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. राष्ट्रपति समेत कई दिग्गजों ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि देश में जब कभी आपदा आई तो प्रणब मुखर्जी ने देश के लीडरशिप से सही सहयोग लेने का काम किया. उन्होंने कहा आज जब वो हमारे साथ नहीं हैं तो देश को एक बड़ी ठेस पहुंची. देखें और क्या बोले शरद पवार.