कर्नाटक में बीजेपी से जुड़े नेता की हत्या पर बवाल और तेज होता जा रहा है. BJP युवा मोर्चा के प्रवीण नेट्टारू की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी. रात वो अपने काम से लौट रहे थे तो उन्हें बाइक सवारों ने धारदार हथियारों से मार डाला. बीजेपी ने कई इलाकों में प्रदर्शन और हंगामा शुरु कर दिया. शक है कि साजिश के पीछे पीएफाई का हाथ हो सकता है. ये भी आरोप लग रहे हैं कि पिछले दिनों हुई एक हत्या का ये बदला हो सकता है. देखें क्या है पूरा मामला.
The ruckus in Karnataka over the murder of a BJP leader is intensifying. Praveen Nettaru of BJP Yuva Morcha was murdered with a sharp weapon. Now BJP is claiming that there is some connection of PFI with this killing. Watch this video.