छठ महापर्व की तैयारियां दिल्ली के यमुना घाट पर जोर-शोर से चल रही हैं. अनुमान है कि इस महापर्व में एक से डेढ़ लाख लोग हिस्सा लेंगे. दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है. साथ ही छठ माता की पूजा के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जो इस आयोजन को और खास बनाएगा.