वीरता विरासत में नहीं मिलती, वीरता एक परंपरा होती है. अगर देश में महाराणा प्रताप की परंपरा अभी कायम है तो देश में चेतक की परंपरा भी रही है. राष्ट्रपति किसी भी देश के पहले नागरिक होते हैं और इसी वजह से उन पर कार्य भार भी बहुत रहता है. और इसलीए राष्ट्रपति की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है. देखा जाए तो ये राष्ट्रपति अंगरक्षक देश की शान होते हैं क्यों राष्ट्रपति अंगरक्षक सेना में सबसे श्रेष्ठ होते हैं. इन जोशीले और सजीले जवान को प्रेसीडेंट्स बॉडीगार्ड यानी पीबीजी कहते हैं. राष्टपति की सुरक्षा में तैनात दस्तों पर देखें ये वीडियो.
The President is the first citizen of any country and for this reason, the security of the President is a very important issue. And for this important duty, some very qualified soldiers are assigned. These bodyguards of Presidents are known as President's Bodyguards or PBG. Watch this video.