74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि जब हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं, हम एक राष्ट्र के रूप में एक साथ, जो हासिल किया है, उसका जश्न मनाते हैं. साथ ही उन्होंने मोटे अनाजों के बारे में कई सारी बातें बताई. देखें.
On Wednesday, on the eve of 74th Republic Day, President Draupadi Murmu addressed the nation. During this, President Murmu said that when we celebrate Republic Day, we celebrate what we have achieved together as a nation. Watch this video for more.