आज तक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की हृदय गति रुकने से शुक्रवार को निधन हो गया. रोहित 41 वर्ष के थे और अपने मजबूत आवाज और तेवर के लिए जाने जाते थे. रोहित सरदाना को कुछ दिनों पहले कोरोना हुआ था लेकिन वो उससे निकल रहे थे और सक्रिय थे. रोहित सरदाना के निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने श्रद्धांजलि दी है. रोहित के निधन पर कोविन्द ने कहा- ये अत्यंत दुखद है. देखें वीडियो.
President Ram Nath Kovind pays tributes to Aaj Tak anchor and senior journalist Rohit Sardana, who passed away on Friday. Rohit Sardana was 41. President Kovind tweeted- it is very sad. His untimely demise is a huge loss for the journalism world. Watch the video to know more.