PM Modi in Germany: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जर्मनी पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां जी-7 की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. आधिकारिक बयान में बताया गया कि वह G7 देशों और अतिथि देशों के साथ पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी G7 और अतिथि देशों के साथ बैठक करेंगे और समकालीन मुद्दों पर बातचीत करेंगे. भारत वापस आने के दौरान पीएम मोदी यूएई की यात्रा पर भी जाएंगे. देखें उनके जर्मनी में स्वागत का ये वीडियो.
PM Modi in Germany: Prime Minister Narendra Modi arrived in Germany’s Munich on Sunday morning to attend the G7 summit. He is likely to speak in two sessions at the G7 summit. Watch this video to know more.