प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम 8 बजे पहुंच गए हैं. फिर पीएम ने मंदिर के गृभ गृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया भोलेनाथ का रूद्राभिषेक. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने ने भारत के महान दार्शनिक एवं धर्मप्रवर्तक आदि शंकराचार्य के प्रतिमा का अनावरण किया. आदि शंकराचार्य को भगवान शंकर के अवतार माने जाते हैं. केरल के कालपी में शंकर का जन्म हुआ था. और मात्र छह साल के उम्र में उन्हें चारों वेद का ज्ञान हो गया था. 8 साल की उम्र में संन्यास ग्रहण किया. फिर देश के चार कोनों में चार मठों की स्थापना की. और 32 साल की उम्र में केदरनाथ में स्वर्गवास हुए. देखें वीडियो.
On Friday, Prime Minister Narendra Modi unveils 12-feet long Adiguru Shankaracharya statue in Kedarnath after offering prayers at the temple. PM also inaugurated the rebuilt samadhi of the eighth-century seer. The statue weigh around 35 tonnes and took around two years two complete. PM also reviewed Kedarpuri's reconstruction work, which is one of a dream project. Watch the video to know more.