प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी शिनवार को धनतेरस के मौके पर ‘रोजगार मेले’ का शुभारंभ किया. इस आयोजन का मकसद 10 लाख सरकारी पदों पर अगले एक साल में भर्ती करना है. इसके पहले चरण में पीएम मोदी ने 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा, देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi launched the 'Rojgar Mela', a recruitment drive for 10 lakh personnel, through video conferencing today. During the ceremony, appointment letters are going to be handed over to 75,000 newly inducted appointees. Watch video.