प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. मां हीराबेन की तीन-चार दिन से तबीयत खराब चल रही थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. देखें पीएम ने अपने भावुक पोस्ट में और क्या कुछ कहा.
Prime Minister Narendra Modi's mother Heera Baa passed away at a hospital in Ahmedabad. PM writes in a tweet, A great journey of 100 years has come to an end, Modi tweeted. Watch what else he writes.