अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी लगातार अलग-अलग मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान पीएम मोदी ने दक्षिण भारत के प्रमुख मंंदिरों का दौरा किया है. शनिवार को पीएम मोदी ने त्रिची के रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने विशे पूजा की. साथ ही वे गजराज की पूजा करते भी नजर आए. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi is on south mission before the inaugural ceremony of Ayodhya Ram Mandir. On Saturday, PM Modi offered prayers at Sri Ranganathaswamy Temple and performed special prayers. He was also seen performing 'Gajraj' puja. Watch this video.