जी-20 समिट के तीसरे और अंतिम सेशन के बाद पीएम मोदी ने जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है और जी 20 सम्मेलन की समाप्त होने की औपचारिक घोषणा. पीएम मोदी ने नवंबर में वर्चुअल सेशन का प्रस्ताव रखा. साथ ही सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता का मुद्दा भी उठाया. देखें PM मोदी ने और क्या कुछ कहा.
PM Modi concluded G20 summit today. During his address Modi said, In these two days, all of you gave a lot of suggestions and placed proposals. I propose that at the end of November, we hold a virtual session of G20.