उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के संगठन में जान फूंकने के लिए महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंची हैं. प्रियंका गांधी यहां तीन दिनों तक रहेंगी और चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगी. प्रियंका गांधी का काफिला लखनऊ में जाम में फंस गया. हुसैनगंज इलाके में बसों के आने से यहां पर जाम लग गया. इसके बाद प्रियंका गांधी की सुरक्षा में लगा स्टाफ ही जाम खुलवाया. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं. लंबे वक्त से प्रियंका लगातार यूपी को लेकर एक्टिव हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने लगातार यूपी यूनिट के साथ कई वर्चुअल मीटिंग भी की हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra will be on a three day visit to Lucknow from Friday to discuss the party’s strategy and preparedness for the Uttar Pradesh assembly elections due next year. Watch the video to keep a tab on other important news.