Protest Against T Raja: पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोपी बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को जमानत मिली तो मुस्लिम समाज का गुस्सा फूट पड़ा. कल गिरफ्तारी हुई. थोड़ी देर बाद कोर्ट से जमानत भी मिल गई. देर रात उन्हें पुलिस ने छोड़ भी दिया. इसके खिलाफ रात में जबरदस्त गुस्सा फूटा है. AIMIM कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की. देखें ये वीडियो.
The anger of the Muslim society erupted when BJP MLA T Raja Singh, accused of making objectionable statements on Prophet Muhammad, got bail. There was an arrest yesterday. After a while, bail was also granted from the court. Watch this video to know more.