भारत में पबजी कॉर्पोरेशन PUBG Mobile India Game Launch करेगी. कंपनी ने भारत में नया दफ्तर शुरू करने और 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का भी ऐलान किया है. पिछले कुछ महीनों से भारत में PUBG Mobile Ban था. भारत सरकार ने इसे कई वजहों से प्रतिबंधित किया था, जिनमें से एक वजह Data Security भी थी.